बाल-साहित्य में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ ‘मानव’ हरिद्वार (उत्तराखंड) में हुए सम्मानित
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल। बाल-साहित्य में विशिष्ट योगदान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामनिवास ‘मानव’ को हरिद्वार (उत्तराखंड) में सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड बाल-साहित्य संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा लालढांग स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास में आयोजित राष्ट्रीय बाल-साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान-समारोह में हेमवतीनंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति डॉ हेमचंद्र पांडेय, उत्तराखंड बाल-साहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला, नेहरू युवा केंद्र, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक दयानंद आर्य और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस छात्रावास के अधीक्षक योगेश्वर सिंह ने शॉल तथा सम्मान-पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान-सत्र की अध्यक्षता का गौरव भी डाॅ ‘मानव’ को प्राप्त हुआ। इस भव्य त्रिदिवसीय समारोह में एक दर्जन प्रदेशों के लगभग सवा सौ बाल-साहित्यकारों ने सहभागिता की। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ ‘मानव’ ने मां को विश्व की प्रथम कवयित्री और लोरी को प्रथम कविता बताते हुए स्पष्ट किया कि बाल-साहित्य वस्तुत: साहित्य की नींव की आधारशिला है,